सिर्फ शराबबंदी नहीं नशामुक्त बने बिहार

एक दिन के दौरे पर शहर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार व कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया पर निशानासाधा. मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम बनने के सपने के कई सौदागर हैं, लेकिन फिलहाल सौदा भाजपा के पास है. हालांकि दिल बहलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 8:41 AM

एक दिन के दौरे पर शहर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार व कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया पर निशानासाधा.

मुजफ्फरपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम बनने के सपने के कई सौदागर हैं, लेकिन फिलहाल सौदा भाजपा के पास है. हालांकि दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पर बारी-बारी से निशाना साधते हुए कहा कि दोनों खेमे में बैचैनी की स्थिति है. बिना वैकेंसी के आवेदन दिया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से चुनाव प्रचार कर एक दिन के दौरे पर शहर पहुंचे श्री शाहनवाज शनिवार को नगर विधायक सुरेश शर्मा के स्पीकर चौक स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

सीएम नीतीश कुमार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान मिलने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शरद जी हटे नहीं हैं, हटाये गये हैं. नीतीश जी बनाये नहीं गये हैं, बल्कि खुद बन गये हैं. पीएम पद के दावेदारी के लिए चल रहे जोड़-तोड़ की चर्चा करते हुए शरद पवार की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पीएम बनने में रोड़ा अटकाने वाले पवारजी अब उनके पुत्र राहुल गांधी को रोकने के लिए नीतीश कुमार को पीएम मटीरियल बता रहे हैं. अगस्ता हेलीकॉफ्टर खरीद में हुए गोलमाल की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मामले में रंगेहाथ पकड़ी गयी है.

सवालिया लहजे में कहा कहा कि अगर रिश्वत देने वाले पर कार्रवाई हुई तो रिश्वत देने वाले पर क्यों नहीं.

सूबे में लागू शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए शाहनवाज ने कहा कि सिर्फ शराब बंद करने से काम नहीं चलेगा, बिहार को हर तरह से नशामुक्त करना होगा. खासकर गुटखा पर तो जल्द ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए. बिहार का मुकाबला हर क्षेत्र में गुजरात से हो, इस पर पहल होनी चाहिए. मौक पर नगर विधायक सुरेश शर्मा, संजीव कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version