सुबह में समय से नहीं चलते शहर के सभी पंप

मुजफ्फरपुर : पिछले दो माह से चारों ओर भीषण जलसंकट की स्थिति बनी है. जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे ही बिजली की आंख मिचौनी भी बढ़ रही है. बिजली की इस आंख मिचौनी के कारण शहरवासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. सुबह में 5 से 10 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 8:43 AM
मुजफ्फरपुर : पिछले दो माह से चारों ओर भीषण जलसंकट की स्थिति बनी है. जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे ही बिजली की आंख मिचौनी भी बढ़ रही है. बिजली की इस आंख मिचौनी के कारण शहरवासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. सुबह में 5 से 10 बजे तक पानी का पंप चलना है, लेकिन बिजली की किल्लत के कारण सुबह समय से सभी पंप एक साथ चालू नहीं हो पाते हैं. इस कारण जलापूर्ति बाधित होती है. इसका खामियाजा शहर की आम जनता को भुगतना पड़ता है. लोगों का कहना है कि उन्हें सुबह साढ़े छह-सात बजे के बाद ही पानी मिलता है. जब से गर्मी शुरू हुई है, तब से स्थिति और खराब हो गयी है.
बिजली नहीं होने के कारण सुबह-सुबह लोगों की नींद खुल जाती है और लोग पानी भरने के लिए नलके के पास इंतजार करते रहते हैं. सबसे खराब स्थिति बालूघाट कर्पूरी नगर, सिकंदरपुर, लकड़ीढ़ाई, चंदवारा, सतपुरा, ब्रह्मपुरा स्थिति स्लम बस्तियों की है. जल कार्य अधीक्षक उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर थोड़ी परेशानी हो रही है. जिन इलाकों में अधिक देर तक बिजली गायब रहती है, वहां बिजली आने के बाद बिना समय के भी पंप चलवाकर जलापूर्ति की जाती है.

Next Article

Exit mobile version