Advertisement
पारू के खुटाही पंचायत के तीन बूथ लूटे
मुजफ्फरपुर: पारू प्रखंड के खुटाही पंचायत के तीन बूथों पर सोमवार दोपहर को लुटेरों ने हमला कर लूट लिया. पीठासीन पदाधिकारियों की जमकर पिटायी की गयी. गर्दन दबा कर बैलेट पेपर छीन लिया. दस गाड़ियों से पहुंचे 50 की संख्या में बूथ लुटेरों ने मतदान कर्मियों को बंधक बना कर मतपत्र छीन कर छपाई की. […]
मुजफ्फरपुर: पारू प्रखंड के खुटाही पंचायत के तीन बूथों पर सोमवार दोपहर को लुटेरों ने हमला कर लूट लिया. पीठासीन पदाधिकारियों की जमकर पिटायी की गयी. गर्दन दबा कर बैलेट पेपर छीन लिया. दस गाड़ियों से पहुंचे 50 की संख्या में बूथ लुटेरों ने मतदान कर्मियों को बंधक बना कर मतपत्र छीन कर छपाई की. एक हवलदार की बंदूक छीन कर उनकी पिटाई की. बूथ के अंदर तोड़फोड़ की. बैलेट पेपर फाड़ कर लूट ले गये. इसके बाद चिंतामनपुर पंचायत में बूथ-194 पर वरीय उप समाहर्ता की गाड़ी का शीशा तोड़ डाला. मतदान करा रहे कर्मियों का कहना था.
कि बूथ लूट की घटना विधान पार्षद दिनेश सिंह के सामने हुई. वे बॉडी गार्ड के साथ बूथ पर पहुंचे, उनके साथ आये लोगों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि, दिनेश सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है. कहा, वे मतदान के दिन अपने घर पर थे. किसी भी बूथ पर नहीं गये हैं. बूथ लुटेरों की सात गाड़ियां पुलिस ने जब्त किया है.
प्रखंड के खुटाही पंचायत स्थित उमवि दाउदपुर उर्दू बूथ संख्या-110 पर हमला कर बूथ लूट की घटना हुई. यहां लोग जिला परिषद पद के लिए बूथ की छपाई की. पीठासीन पदाधिकारी विजय कुमार की पिटाई की गयी. विजय कुमार ने बताया कि गर्दन दबाकर बैलेट पेपर छीन लिया. बूथ छापने आये बदमाशों ने आनन-फानन में बैलेट पेपर पर अपना हस्ताक्षर कर बक्से में डालना शुरू कर दिया. किसी का परची फाड़ा तो किसी को ऐसे ही डाल दिया. सुरक्षा कर्मियों पर हथियार तान दिया. उन्हें पीछे हटना पड़ा.
दाउदपुर में डीएम व एसएसपी ने बैठकर करायी वोटिंग
बहुउद्देशीय भवन दाउदपुर स्थित बूथ संख्या-108 पर भी बदमाशों ने उत्पाद मचाया. कुर्सियां व फर्नीचर तोड़ डाले. पीठासीन पदाधिकारी रंजीत कुमार की जमकर पिटाई की. उनके पैर व सीने में अंदरूनी चोट लगी है. मुखिया व जिला परिषद का बैलेट पेपर छीन लिया. मुटुर सिंह नाम के हवलदार की बंदूक छीन कर उनकी पिटाई की. सुरक्षा कर्मियों के प्रयास से बंदूक बच सका. पुलिस का दावा है कि बूथ लूटेरों के सात बाइक जब्त किये गये हैं. यहां से 19 पोलिंग एजेंटों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, बहुउद्देशीय भवन स्थित बूथ संख्या- 109 पर डीएम व एसएसपी ने बैठकर वोटिंग करायी. इन लोगों के आने के बाद लोगों ने बेखौफ होकर मतदान किया.
बैलेट बॉक्स में स्याही डाली
इसके बाद खुटाही पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 स्थित बूथ संख्या 115 पर बदमाशों ने लूटपाट की. यहां भी पीठासीन पदाधिकारी के साथ मारपीट की. बूथ लूटने में सफल नहीं होने पर बैलेट बॉक्स में स्याही और पानी पटाकर बदमाश भाग गये.
110 नंबर बूथ पर मतपत्र फाड़ दिया गया है. पीठासीन पदाधिकारी पूरे प्रकरण के लिए प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. यहां पर फिर से मतदान होगा. इसके साथ 111 व 115 पर मतदान कराया जायेगा. बूथ संख्या-130 व 131 पर मतदान केंद्र के बाहर दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. वहां दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी होगी.
धर्मेंद्र सिंह, डीएम, मुजफ्फरपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement