सेल्स टैक्स को लाखों की चपत

मुजफ्फरपुर: बिहार से बाहर माल की डिलिवरी के नाम पर कुछ व्यवसायी सेल टैक्स विभाग को प्रति महीने लाखों का चूना लगा रहे हैं. कई व्यवसायी दूसरे राज्यों से माल बुकिंग कर उसे बिहार से बाहर जाने वाले ट्रकों पर लोड कर देते हैं. जब यह ट्रक जिले से गुजरती है तो कहीं पर रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2014 10:26 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार से बाहर माल की डिलिवरी के नाम पर कुछ व्यवसायी सेल टैक्स विभाग को प्रति महीने लाखों का चूना लगा रहे हैं. कई व्यवसायी दूसरे राज्यों से माल बुकिंग कर उसे बिहार से बाहर जाने वाले ट्रकों पर लोड कर देते हैं. जब यह ट्रक जिले से गुजरती है तो कहीं पर रोक कर सामान उतार लिया जाता है. इससे विभाग को पता भी नहीं चलता. व्यवसायियों को भी उसके लिए परमिट की जरूरत नहीं होती है. पिछले दिनों पकड़े गये ट्रक से इस बात का खुलासा हुआ है. कई ट्रकों का परमिट दूसरे राज्यों का होता है. लेकिन उस पर लदे सामान जिले में ही उतारे जाते हैं.

टैक्स चोरी की यह नयी तकनीक सुविधा परमिट के आने व चेक पोस्ट बनाये जाने के बाद प्रयोग में लायी जा रही है. इससे सामान पकड़ाने का खतरा कम हो जाता है. विभाग ऐसे कारोबारियों पर नजर रख रहा है. धावा दल सामान लेकर गुजरने वाले ट्रकों व सामान की परमिट की जांच कर रहा है, जिससे ऐसे कारोबारियों पर नजर रखी जा सके.

बिना परमिट सामान ले जा रहे दो ट्रक जब्त: मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग ने शुक्रवार को बिना परमिट लगे दो ट्रकों को जब्त किया. दोनों ट्रकों पर कई तरह के सामान लदे थे. विभाग के पश्चिमी अंचल के धावा दल ने दोनों ट्रकों को जब्त कर कांटी थाना के हवाले कर दिया. उपायुक्त गुप्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि ट्रकों पर लदे सामान की जांच की जायेगी. परमिट का मिलान किया जायेगा. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version