..अब चंदा के लिए एमआइटियन से मारपीट
मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा चंदा के नाम पर कैंपस में लगातार तीसरे दिन भी बवाल हुआ. पिछले दो दिनों तक पीजी हॉस्टल के छात्रों ने कैंपस में उत्पात मचाया. वहीं, तीसरे दिन शुक्रवार को एलएस कॉलेज के डय़ूक हॉस्टल के छात्रों ने एमआइटी के छात्रों से र्दुव्यवहार किया. इंजीनियरिंग की परीक्षा देने पहुंचे एमआइटी के छात्र-छात्रओं […]
मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा चंदा के नाम पर कैंपस में लगातार तीसरे दिन भी बवाल हुआ. पिछले दो दिनों तक पीजी हॉस्टल के छात्रों ने कैंपस में उत्पात मचाया. वहीं, तीसरे दिन शुक्रवार को एलएस कॉलेज के डय़ूक हॉस्टल के छात्रों ने एमआइटी के छात्रों से र्दुव्यवहार किया.
इंजीनियरिंग की परीक्षा देने पहुंचे एमआइटी के छात्र-छात्रओं से जबरन चंदा वसूला गया. इसका विरोध करने वाले आधा दर्जन छात्रों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान लड़कियों से छेड़छाड़ की गयी. इसके कारण कॉलेज में करीब डेढ़ घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची विवि व काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को देख चंदा वसूली करने वाले छात्र फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने डय़ूक हॉस्टल के आधा दर्जन छात्रों की शिनाख्त की है. उक्त छात्रों की गिरफ्तारी के लिए विवि थानाध्यक्ष रामबालक यादव दिन भर पुलिस बल के साथ कैंपस में डटे रहे, लेकिन देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
वसूल रहे थे चंदा
चंदा वसूली को लेकर एलएस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में कई ग्रुप सक्रिय हैं. एक ग्रुप में 10-15 ं छात्र शामिल रहते हैं. बताया जाता है, इसमें डय़ूक हॉस्टल के अलावा कॉलेज में पढ़ाई करने वाले व कुछ बाहरी छात्र भी शामिल थे. शुक्रवार को सुबह नौ बजे एमआइटी के छात्र टेंपो से एलएस कॉलेज परीक्षा देने पहुंचे. इसमें 30-35 की संख्या में लड़कियां भी शामिल थी. कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में एमआइटी छात्रों के पहुंचते ही चंदा वसूली करने वाले अलग-अलग ग्रुप के छात्रों ने सभी को घेर कर दो-दो सौ रुपये का रसीद काट दिया. कुछ छात्रों ने चंदा की राशि दे दी, लेकिन कुछ छात्रों ने दो सौ रुपये देने से इनकार कर दिया. इस पर एमआइटी व एलएस कॉलेज के छात्रों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते मारपीट शुरू हो गयी. हालांकि, जब एमआइटी के छात्रों ने अपने तेवर दिखाया तो चंदा वसूली करने वाले छात्र साइड हो गये.
हॉस्टल छात्रों के बीच मारपीट से कैंपस में तनाव
चंदा वसूलने को लेकर गुरुवार को पीजी वन एवं थ्री के छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना से कैंपस में तनाव है. शुक्रवार को इसको लेकर कैंपस पूरी तरह खाली-खाली दिखा. विवि के प्रशासनिक भवन से लेकर विभिन्न विभागों में सन्नाटा पसरा हुआ था. शिक्षक व कर्मचारी तो विभाग पहुंचे, लेकिन गुरुवार को सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में हुई मारपीट व छेड़खानी की घटना से दहशत में आये सभी शिक्षक तुरंत वापस लौट गये. हालांकि, पुलिस की सक्रियता देख शुक्रवार को पीजी वन एवं थ्री के एक भी छात्र चंदा वसूलने अपने हॉस्टल से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके. इधर, पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर डेढ़ दर्जन छात्रों को चंदा वसूली व छात्रओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट में शिनाख्त की है.
आम लोगों ने छोड़ा रास्ता
चंदा वसूली करने वाले छात्रों के खौफ के कारण आम लोगों के साथ विवि व कॉलेज कर्मचारियों ने कैंपस का रास्ता छोड़ दिया है. लोग दामूचक जाने के लिए कलमबाग चौक-होमलेस व छाता चौक से आते-जाते हैं. कर्मचारी भी एलएस कॉलेज का रास्ता छोड़ गली-मोहल्ले के रास्ते विवि पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं, पीजी गल्र्स हॉस्टल में रहनेवाली लड़कियां भी डर से कॉलेज एवं कोचिंग आना-जाना छोड़ दी है. इसकी जानकारी विवि के साथ पुलिस प्रशासन को भी है. लेकिन, चंदा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले छात्रों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है. अब तक एक भी छात्र को पकड़ा नहीं गया है, जबकि इसको लेकर लगातार थाने में प्राथमिकी दर्ज हो रही है. विवि व प्रशासन के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.