पूर्व विधायक के भाई पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : पेंट व्यवसायी नयी बाजार निवासी किशन गोयनका के गोदाम को पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी के भाई राजेश चौधरी ने 54 लोगों के साथ हमला कर कब्जा में ले लिया है. गोदाम में 25 लाख के सामान के साथ तीस लाख की होंडा सीआरभी कार भी उनके कब्जे में है. इस घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 9:08 AM
मुजफ्फरपुर : पेंट व्यवसायी नयी बाजार निवासी किशन गोयनका के गोदाम को पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी के भाई राजेश चौधरी ने 54 लोगों के साथ हमला कर कब्जा में ले लिया है. गोदाम में 25 लाख के सामान के साथ तीस लाख की होंडा सीआरभी कार भी उनके कब्जे में है. इस घटना की सूचना किशन ने नगर पुलिस को दी थी, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने सिटी एसपी आनंद कुमार को अावेदन देकर इस पूरे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगायी. एसपी के आदेश के बाद नगर थाने में राजेश चौधरी विजय कुमार, आेमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार सहित चार नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
11 दिन पूर्व किया कब्जा. भूमाफिया ने इस गोदाम पर कब्जा करने की कई बार कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इधर 22 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे पूर्व नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी के भाई राजेश चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता (नयी बाजार), विजय कुमार (चित्रगुप्त नगर, पटना), मनोज कुमार करीब 50 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और गोदाम का ताला तोड़कर उसमें अपना ताला लगा दिया.
एसपी के आदेश पर प्राथमिकी
किशन गोयनका ने नगर थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया. लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो वे सिटी एसपी आनंद कुमार के यहां पहुंच इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया.
एसपी आनंद कुमार के आदेश के बाद नगर पुलिस इस मामले में राजेश चौधरी, विजय कुमार, आेमप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार सहित 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पारिवारिक कलह का उठाया लाभ किशन गोयनका ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि नयी बाजार में उनकी गोदाम है. जमीन को लेकर परिवार में आपसी विवाद है. इस गोदाम के बंटवारा से संबंधित एक वाद न्यायालय में लंबित है. इसी बीच उनके भाई विष्णु गोयनका ने गैरकानूनी रूप से इस गोदाम की जमीन को भूमाफियाओं के हाथों बेच दिया.

Next Article

Exit mobile version