सूरज के हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बनी चुनौती
मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड के आठ आरोपियों की गिरफ्तारी नगर पुलिस के लिए चुनौती बनी है. सूरज की हत्या के बाद से ही पुलिस आराेपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं सूरज के परिजनों ने फरार आराेपितों से जान का खतरा बताया […]
मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड के आठ आरोपियों की गिरफ्तारी नगर पुलिस के लिए चुनौती बनी है. सूरज की हत्या के बाद से ही पुलिस आराेपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं सूरज के परिजनों ने फरार आराेपितों से जान का खतरा बताया है. उसके परिजनों ने जिलाधिकारी व एसएसपी से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने जांच के दौरान सूरज हत्याकांड में प्रिंस के चाचा शमशाद उर्फ औआ सहित उसके परिवार के 12 लोगों को दोषी पाया है.
सूरज हत्याकांड में प्रिंस के भाई सहित 12 हैं आरोपित
नगर थाना के शंकरबाग लेन निवासी प्रिंस की हत्या 12 अगस्त को गोली मारकर कर दी गयी थी. इस घटना के बाद प्रिंस के भाई वशीम ने सूरज, उसका भाई सन्नी, पिता नागेन्द्र साह सहित आठ लोगों को अभियुक्त बनाया था. घटना के बाद उसके परिजनों ने सूरज के घर में तोड़फोड़, आगजनी व लूटपाट भी की थी. इस संबंध में सूरज की मां ललिता देवी ने नगर थाना में प्रिंस के भाई वशीम उसके चाचा शमशाद सहित 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्रिंस हत्याकांड का आरोपी सूरज 19 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. 17 सितंबर को नगर डीएसपी ने प्रिंस हत्याकांड व सूरज के घर में हुई तोड़फोड़ मामले का पर्यवेक्षण किया था. डीएसपी ने उसके घर में तोड़फोड़ मामले में शमशाद उर्फ औआ, वशीम सहित नौ लोगों को दोषी पाते हुए उनके गिरफ्तारी का आदेश दिया था. लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. इसी बीच 11 अप्रैल को न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान सूरज की हत्या गोली मार कर दी गयी. उसके पिता नागेन्द्र साह ने इस मामले में शमशाद उर्फ औआ सहित उसके परिवार के 12 लोगों आरिफ, आशिक, खुर्शीद, उसके भाई विक्की उर्फ वसीम, रोहित उर्फ कादिर, शालू, दानिश, खुर्शीद का दामाद राजा, अरशद व आबिद को आरोपित किया था. डीएसपी ने भी अपने जांच में नागेन्द्र साह के आरोप को सही ठहराया है.
औआ सहित आठ की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
सूरज के घर पर हमला करने के मामले में आरोपित नौ लोग सहित प्रिंस के परिवार के अन्य तीन लोगों को सूरज के हत्याकांड का आरोपी बनाया गया है. पुलिस हत्याकांड के बाद से ही उसके घर पर हमला करनेवाले प्रिंस के परिवार के नौ लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. सूरज के हत्या के बाद पुलिस ने छापेमारी को तेज कर दिया था. पुलिस के दबिश के बाद गुरुवार को वशीम उर्फ विक्की, रोहित उर्फ कादिर, आबिद व अरशद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. अब पुलिस शमशाद उर्फ औआ, आरिफ, आशिक, खुर्शीद, दानिश, खुर्शीद का दामाद राजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.