Advertisement
बैंक लूट कर जमीन खरीदते थे अपराधी
मुजफ्फरपुर : एिक्सस बैंक लूटकांड में पकड़े गये अपराधियों ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. बैंक लूट के पैसे से वे लोग जमीन खरीदते थे. फिर जमीन की प्लॉटिंग करा सौदा मुंह मांगी कीमत पर करते थे. इस बार भी लूटे गये एिक्सस बैंक के पैसे भी जमीन कारोबार में लगाने की योजना थी. अपराधियों […]
मुजफ्फरपुर : एिक्सस बैंक लूटकांड में पकड़े गये अपराधियों ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. बैंक लूट के पैसे से वे लोग जमीन खरीदते थे. फिर जमीन की प्लॉटिंग करा सौदा मुंह मांगी कीमत पर करते थे. इस बार भी लूटे गये एिक्सस बैंक के पैसे भी जमीन कारोबार में लगाने की योजना थी. अपराधियों ने पैसा खपाने के लिए जमीन कारोबारी से संपर्क साध रखा था.
बैंक लूट कांड में शामिल पटना के अपराधी रंजीत कुमार व वैशाली के सुनील साह ने पूछताछ के दौरान जमीन कारोबार के रैकेट का खुलासा अपनी स्वीकारोक्ति बयान में किया है. रंजीत व सुनील ने पुलिस को बताया कि लूट के लाखों रुपये हाजीपुर के जमीन कारोबारी महेश कुमार के माध्यम से जमीन कारोबार में लगा चुके हैं.
विवादित जमीन का लेते थे ठेका
इतना ही नहीं, मुजफ्फरपुर और पटना में भी जमीन कारोबार में अपना पैसा लगा रखे हैं. सभी अपराधियों की नजर विवादित जमीन को हड़पने पर रहती थी. इसके अलावा जमीन खाली कराना व जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए भी अपराधी ठेका लिया करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement