दवा व्यवसायी के कर्मी को गोली मार 90 हजार लूटे
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने धीरज शर्मा को गोली मार 90 हजार रुपये लूट लिये. घायल अवस्था में धीरज को उसके साथी रमेश कुमार ने इलाज के लिए बैरिया स्थित अस्पताल में भरती कराया. उसकी हालत सामान्य है. बनारस बैंक चौक का धीरज सरैयागंज स्थित एक […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने धीरज शर्मा को गोली मार 90 हजार रुपये लूट लिये. घायल अवस्था में धीरज को उसके साथी रमेश कुमार ने इलाज के लिए बैरिया स्थित अस्पताल में भरती कराया. उसकी हालत सामान्य है. बनारस बैंक चौक का धीरज सरैयागंज स्थित एक दवा व्यवसायी के यहां काम करता है. अहियापुर थाना पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया है.
बैग नहीं देने पर मारी गोली
धीरज शनिवार को तगादा करने मोतीपुर गया था. वहां से तगादा करके वह वापस सरैयागंज लौट रहा था. मोतीपुर चौक के समीप उसकी पहचान का रमेश मिल गया. रमेश भी धीरज के साथ उसकी बाइक पर बैठ गया. रमेश के पास 30 हजार रुपये थे. दोनों बाइक पर सवार होकर आ रहे थे.
इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इन्हें ओवरटेक कर रोका और बैग देने को कहा. धीरज ने बैग देने में आनाकानी की तो एक अपराधी ने धीरज को गोली मार बैग छीन ली. और कांटी की ओर भाग निकला.