खुदीराम की चिता भूमि का होगा सौंदर्यीकरण

मुजफ्फरपुर. शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. खुदीराम बोस की चिता भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जायेगा. भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने व सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पहल शुरू की है. मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात की. सांसद ने बताया कि अमर शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 9:46 AM
मुजफ्फरपुर. शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. खुदीराम बोस की चिता भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जायेगा. भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने व सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने पहल शुरू की है.

मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात की. सांसद ने बताया कि अमर शहीद खुदीराम बोस की चिता भूमि के सौंदर्यीकरण व भू-माफियाओं से बचाने के लिए पत्र दिया गया था. पर्यटन मंत्री ने पूरी स्थिति की जानकारी लेने के बाद कहा, कोई कुछ भी कर ले चिता भूमि का इतिहास और भूगोल नहीं बदल सकता. चिता भूमि को यथावत रूप में रखने के लिए जो भी काम होगा, केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. वहां शहीद खुदीराम बोस का स्मारक लगेगा.

उच्च स्तर का पार्क बनेगा. सांसद श्री निषाद ने कहा, चाहे जो भी करना पड़े स्मारक व शहीद पार्क बनकर ही रहेगा. इसे क्षति पहुंचाने वालों पर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आगे की कार्रवाई का फैसला लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version