दूसरे राउंड में शहर को स्मार्ट बनाने के लिए रहें तैयार
मुजफ्फरपुर: टॉप-20 प्रतियोगिता से पिछड़ने के बाद शहर को स्मार्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नगर निगम को एक और मौका दिया है. इस बार नगर निगम के साथ-साथ शहरवासी को भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा, ताकि दूसरे राउंड में अपना शहर किसी भी सूरत में स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हो. […]
मुजफ्फरपुर: टॉप-20 प्रतियोगिता से पिछड़ने के बाद शहर को स्मार्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नगर निगम को एक और मौका दिया है. इस बार नगर निगम के साथ-साथ शहरवासी को भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा, ताकि दूसरे राउंड में अपना शहर किसी भी सूरत में स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हो. यह कहना नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन का है.
सोमवार की शाम नगर आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले राउंड की टॉप-20 प्रतियोगिता में जिस आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी के कारण अपना शहर शामिल नहीं हो सका, उस एजेंसी की निगम से छुट्टी कर दी गयी है. इसकी जगह सरकार ने भागलपुर में स्मार्ट सिटी को लेकर काम करने वाली एजेंसी को प्रतिनियुक्त किया है. हालांकि, इसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हो सकी है. नगर आयुक्त ने बताया कि दो दिनों में अधिसूचना जारी होने के बाद जोर-शोर से स्मार्ट सिटी की तैयारी शुरू हो जायेगी.
30 मई तक दे सकते हैं ऑनलाइन सुझाव
नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर बने पोर्टल mygov.in पर 30 मई तक ऑनलाइन सुझाव लेने के साथ ‘मेरे सपनों का शहर कैसा हो’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता करायी जायेगी. इस बार शहरवासी के साथ जितने भी स्कूल-कॉलेज है. उन सभी के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राओं के आग्रह हाेगा कि वे अधिक से अधिक संख्या में mygov.in पेज को ओपेन कर उस पर अपना लाइक देने के साथ स्मार्ट सिटी को लेकर सुझाव दें.
पब्लिक पार्टिशिपेशन पर मिलेंगे 30 अंक
स्मार्ट सिटी को लेकर दूसरे राउंड की जो प्रतियोगिताएं होनी हैं. इसमें पब्लिक पार्टिशिपेशन पर 30 नंबर निर्धारित किया है. इस कार्य को नगर निगम को करना है. नगर निगम पब्लिक पार्टिशिपेशन कर जितना बेहतर प्रोजेक्ट तैयार करेगा. उतना ही अधिक अंक मिलेंगे. पहले राउंड में नगर निगम इसमें चूक गया था. साथ ही 70 अंक का प्रस्ताव कंसेल्टिंग एजेंसी की ओर से बनाये जाने वाले प्रस्ताव पर मिलेगा. इसमें कंसेल्टिंग एजेंसी शहर को कैसे व कितनी मजबूती के साथ स्मार्ट बनाने का प्रस्ताव तैयार करेगा. यह शामिल होगा. बता दें कि पहले राउंड में इसमें भी नगर निगम पिछड़ गया था.