भू -अर्जन मुआवजा भुगतान के निबटारे को खुला सेल

मुजफ्फरपुर : भू – अर्जन व पुनर्वास संबंधी मामले के निपटारा अब प्राधिकार के माध्यम से होगा. इसके लिए समाहरणलय में प्राधिकार का कार्यालय खुला है. सेवानिवृत जिला जज संतोष कुमार श्रीवास्तव पीठासीन पदाधिकारी सह अध्यक्ष भूमि अर्जन पुनर्वास व पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकार होंगे. मंगलवार को प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी ने कार्य भार संभाल लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 8:03 AM
मुजफ्फरपुर : भू – अर्जन व पुनर्वास संबंधी मामले के निपटारा अब प्राधिकार के माध्यम से होगा. इसके लिए समाहरणलय में प्राधिकार का कार्यालय खुला है. सेवानिवृत जिला जज संतोष कुमार श्रीवास्तव पीठासीन पदाधिकारी सह अध्यक्ष भूमि अर्जन पुनर्वास व पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकार होंगे.
मंगलवार को प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी ने कार्य भार संभाल लिया है. प्राधिकार में तिरहुत प्रमंडल के सभी छह जिले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व वैशाली जिले के भू अर्जन व पुर्नवास के लंबित व विवादित मामले की सुनवाई होगी. जिला सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी ने सभर संबंधित अवर न्यायाधीश के न्यायालय को निर्देश दिया है कि भूमि अर्जन संबंधी सभी लंबित मामले की निष्पादन के पीठाासीन पदाधिकारी के पास दस्तावेज स्थांतरित कर दें.

Next Article

Exit mobile version