पति को कंगाल बना कर फरार हुई महिला

मुजफ्फरपुर : प्रेमिका को पत्नी बनाना सहबाजपुर के मछली व्यवसायी प्रकाश को महंगा पड़ा है. प्रेमिका से पत्नी बनी महिला 50 हजार नगद व करीब चार लाख के गहने लेकर चंपत हो गयी. इस बाबत पीड़ित प्रकाश ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 8:04 AM
मुजफ्फरपुर : प्रेमिका को पत्नी बनाना सहबाजपुर के मछली व्यवसायी प्रकाश को महंगा पड़ा है. प्रेमिका से पत्नी बनी महिला 50 हजार नगद व करीब चार लाख के गहने लेकर चंपत हो गयी. इस बाबत पीड़ित प्रकाश ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार प्रकाश की बाजार समिति में मछली की गद्दी है.

रुबी के पिता सुनील साह की मृत्यु हो चुकी है. प्रकाश 17 मई 2015 को उनसे शादी कर ली. शादी के बाद एक साल तक सबकुछ ठीक रहा. बताया जाता है कि रुबी की नजर उसके संपत्ति पर थी. वह इसको लेकर चंपत होने के फिराक में काफी दिनों से थी.

सोमवार की अहले सुबह वह प्रकाश के कमरे से नगद पचास हजार रुपये, अटैची भरा सोने व चांदी का आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति लेकर चंपत हो गयी. बगैर विवाद के अचानक घर से गायब होना गंभीर मामला है. प्रकाश ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. अहियापुर पुलिस इस मामले की प्राथमिकी संख्या-337/16 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version