तेल टैंकर से पकड़ी गयी केरोसिन की चोरी
सकरा: उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बुधवार को सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित सुजावलपुर चौक के पास निजी गोदाम में बड़ा गोरखधंधा पकड़ा है. वहां टैंकर से केरोसिन की चोरी रंगेहाथ पकड़ी गयी. छापेमारी दल ने टैंकर सहित तीन को दबोच लिया. घटनास्थल से भारी मात्रा में डीजल, […]
सकरा: उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बुधवार को सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित सुजावलपुर चौक के पास निजी गोदाम में बड़ा गोरखधंधा पकड़ा है. वहां टैंकर से केरोसिन की चोरी रंगेहाथ पकड़ी गयी. छापेमारी दल ने टैंकर सहित तीन को दबोच लिया.
घटनास्थल से भारी मात्रा में डीजल, पेट्रोल व केरोसिन के खाली ड्राम बरामद किये गये.
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुजावलपुर चौक के निकट एक गोदाम में टैंकर से स्परिट निकालने का गोरखधंधा चलता है. इसी आलोक में वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान वहां से टैंकर (बीआर 1जीसी 3471) से केरोसिन निकाला जा रहा था. मौके पर टैंकर चालक पारू थाना क्षेत्र के ठेंगपुर निवासी मो मोसिम, खलासी मो फिरोज (बरौनी) व कारोबारी अरविंद कुमार (आधारपुर) को रंगे हाथ पकड़ा गया. घटना की सूचना मिलने पर एमओ रंजन कुमार शर्मा व सकरा थाना के एएसआई मो आजाद खां वहां पहुंचे. एमओ ने बताया कि बरौनी से केरोसिन लेकर उक्त टैंकर थोक विक्रेता जगन्नाथ प्रसाद वीरेंद्र कुमार के डिपो में जा रहा था. यह जनवितरण के लिए था. इसमें 12 हजार लीटर केरोसिन था.
चालक व खलासी की मिलीभगत से टैंकर का सील काटकर केरोसिन निकाला जा रहा था. जब्त सामानों में 13 ड्राम में 24 सौ लीटर डीजल, 70 लीटर पेट्रोल, दस खाली ड्राम व दस लीटर एसिड सहित टैंकर शामिल हैं. गोरखधंधे की सूचना मिलने पर एडीएसओ अभय कांत मिश्र वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है. उन्होंने एमओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं हुई थी. छापामारी दल में एसआई रामेश्वर टूडू, नीलकमल मिश्र, एएसआई कृष्ण मोहन शामिल थे.
उधर, सुजावलपुर चौक के निकट बुधवार को मिट्टी तेल भरा टैंकर से तेल चोरी के मामले में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर सीओ ए के झा, बीडीओ राहुल कुमार उपस्थित थे.