आइबीएम में बढ़ रहा छात्राओं का रुझान
मुजफ्फरपुर: आइबीएम (इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी) में छात्राओं का रुझान तेजी से बढ़ा है. इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. एमडीडीएम कॉलेज में चल रहे इस कोर्स के दूसरे सत्र में 50 से अधिक छात्राएं मशरूम क्लचर, फार्मास्यूटिक्ल इंडस्ट्री, फूड साइंस टेक्नालॉजी में हुनरमंद हो रही हैं. बायोलॉजी से प्लस टू करने वाली छात्राएं […]
मुजफ्फरपुर: आइबीएम (इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी) में छात्राओं का रुझान तेजी से बढ़ा है. इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. एमडीडीएम कॉलेज में चल रहे इस कोर्स के दूसरे सत्र में 50 से अधिक छात्राएं मशरूम क्लचर, फार्मास्यूटिक्ल इंडस्ट्री, फूड साइंस टेक्नालॉजी में हुनरमंद हो रही हैं. बायोलॉजी से प्लस टू करने वाली छात्राएं इसमें आसानी से एडमिशन ले सकती हैं.
इन क्षेत्रों में हैं जॉब के चांस
बायोटेक्नोलॉजी लैबोरेटरी, मशरूम ग्रोविंग इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर मार्केटिंग , फार्मास्यूटिक्ल इंडस्ट्री, पैथोलॉजी लैबोरेटरी, फूड साइंस टेक्नालॉजी, बेकरी एंड डेयरी इंडस्ट्री, फर्जीलाइजर इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर प्रोडक्टस प्रोसेसिंग इंडस्ट्री