पांच केस में वांछित मंटू शर्मा को रिमांड पर लेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर. पुलिस के हत्थे चढ़ा मंटू शर्मा पर मुजफ्फरपुर व पटना में पांच मामले दर्ज है. पटना के कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, राजीव नगर व कंकड़बाग में दर्ज रंगदारी व हत्या के पांच केसों में कुख्यात मंटू शर्मा को पुलिस रिमांड पर लगी. इन सभी मामलों में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने मंटू शर्मा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:05 AM
मुजफ्फरपुर. पुलिस के हत्थे चढ़ा मंटू शर्मा पर मुजफ्फरपुर व पटना में पांच मामले दर्ज है. पटना के कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, राजीव नगर व कंकड़बाग में दर्ज रंगदारी व हत्या के पांच केसों में कुख्यात मंटू शर्मा को पुलिस रिमांड पर लगी. इन सभी मामलों में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने मंटू शर्मा को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से आग्रह किया है.

मंटू पर अधिकतर मामले ठेकेदारों द्वारा ही दर्ज कराये गये है. अधिकतर मामलों में मंटू शर्मा पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी से संबंधित है. मंटू के खिलाफ पटना में पांच अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है. इन मामलों के संबंध में जांच व पूछताछ करने के लिए मंटू शर्मा को रिमांड पर लिया जायेगा.

सीपीडब्ल्यूडी में सरकारी जेनरेटर ऑपरेटर बना था पुलिस के लिए तुरुप का पत्ता. शंभू को तो पुलिस ने देहरादून से पकड़ लिया था. लेकिन मंटू को पकड़ना पुलिस के लिए आसान नहीं था. उसके पीछे मुजफ्फरपुर के साथ ही पटना पुलिस लगी थी. लेकिन वह लगातार एक जगह से दूसरे जगह निकल जा रहा था. पटना पुलिस को मंटू को पकड़ने में सीपीडब्ल्यूडी का सरकारी जेनरेटर ऑपरेटर रंजीत कुमार तुरूप का पत्ता साबित हुआ. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया था, उस फोन पर मंटू व रंजीत की हमेशा बातचीत होने की बात सामने आयी. पुलिस ने रंजीत को नौ अप्रैल को पटना में पकड़ लिया था और करीब एक माह पीछा करने के बाद मंटू शर्मा पुलिस के हाथ लगा था. पुलिस टीम ने सीपीडब्लयूडी कार्यालय के पास से ही कुख्यात शंभु-मंटू गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को रंजीत कुमार (कुढ़नी, मुजफफरपुर), अशेक कुमार (पाटलिपुत्र, पुराना सदाकत आश्रम) व अनिल यादव (संजय नगर रोड नंबर दो, कंकड़बाग) को पकड़ा था. उसने ही पूछताछ के बाद पुलिस को मंटू शर्मा के संबंध में पूरी जानकारी दी.
रंजीत के माध्यम से ही ऑफिस की सारी गतिविधि मंटू तक पहुंचती थी. उससे ही पूछताछ के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि मंटू ने अपराध की दुनिया से कमाये पैसा से लखनऊ में मकान बनवाया है.

Next Article

Exit mobile version