एंटी साइक्लोन का असर गरज के साथ होगी बारिश
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में एंटी साइक्लोन का असर है. इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इस कारण उत्तर बिहार के इलाकों में कहीं-कहीं हर दिन बारिश व आंधी आ रही है. यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान किया है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम […]
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में एंटी साइक्लोन का असर है. इसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इस कारण उत्तर बिहार के इलाकों में कहीं-कहीं हर दिन बारिश व आंधी आ रही है. यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान किया है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ अब्दुल सत्तार ने बताया कि मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 14 से 18 मई तक प्रति चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी बिहार के जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी.
बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है. अगले 24 घंटो में तराई क्षेत्रों में आने वाले मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में गरज वाले बादल के साथ बारिश हो सकती है. अगले 16 से 17 मई को तराई क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी भागों से जुड़े समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बन रही है.
पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस बीच रहने का अनुमान है. औसतन 10 से 15 किमी प्रति घंटा की गति से मुख्यत पुरबा हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.