मुजफ्फरपुर : सिंहस्थ कुंभ के लिए जानेवाली ट्रेनों में आरक्षण टिकट की मारामारी है. नियमित ट्रेनों के साथ रेलवे की ओर से चलायी जा रही विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं है. ट्रेन के खुलने से एक सप्ताह पहले ही सीटें फुल जाती हैं. 18 मई को जयनगर से मुजफ्फरपुर के रास्ते रतलाम को जाने वाली गाड़ी संख्या 05539 सुविधा स्पेशल ट्रेन में जगह नहीं है.
हालांकि, गरमी छुट्टी में घूमने के लिए बाहर जाने वाले लाेगों की सुविधा के लिए दिल्ली, हावड़ा, कोलकाता जाने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेनों की सीट भरना मुश्किल हो गया है. 18 मई को दरभंगा से मुजफ्फरपुर के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 04407 में थ्री-एसी में 362 व टू-एसी में 160 सीटें खाली हैं.
इसी तरह शनिवार को बरौनी से मुजफ्फरपुर के रास्ते नयी दिल्ली रवाना हुई बरौनी-नयी दिल्ली एसी सुविधा एक्सप्रेस में करीब पांच सौ सीटें खाली थीं. इनमें थ्री-एसी में 333 एवं टू-एसी में 147 सीटें खाली थीं. 18 मई को रवाना होने वाली सुविधा एसी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04415 के एसी-थ्री व टू बोगी में करीब छह सौ सीटें खाली हैं. वहीं 15 मई को जयनगर से हावड़ा जाने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेन के स्लीपर में 82, थ्री-एसी में 248 व टू-एसी में 23 सीटें खाली हैं.