बीएससी के लिए कॉलेजों में 4676 सीटें
मुजफ्फरपुर : इंटर साइंस की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को बीएससी में प्रवेश के लिए विवि ने कॉलेजों में सीटें निर्धारित कर दी हैं. छात्र अपने पसंदीदा कॉलेजों में आसानी से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अभी इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेेगा. बिहार शिक्षा बोर्ड ने अभी केवल इंटरमीडिएट साइंस का ही […]
मुजफ्फरपुर : इंटर साइंस की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को बीएससी में प्रवेश के लिए विवि ने कॉलेजों में सीटें निर्धारित कर दी हैं. छात्र अपने पसंदीदा कॉलेजों में आसानी से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अभी इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेेगा. बिहार शिक्षा बोर्ड ने अभी केवल इंटरमीडिएट साइंस का ही रिजल्ट निकाला है.
आर्ट्स व काॅमर्स का रिजल्ट आने में अभी दो-तीन दिनों का वक्त है. इस वजह से कॉलेजों ने आवेदन के लिए तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. छात्रों को एडमिशन के लिए टेस्ट से भी गुजरना होगा, क्योंकि सीटों की संख्या विवि ने निर्धारित कर रखी है. निर्धारित सीटों के अलावा कॉलेज अन्य एडमिशन नहीं ले सकते हैं.