आरपीएफ इंस्पेक्टर को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया रेलवे एमएसटी होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने जंकशन पहुंच कर आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को सम्मानित किया. इन्हें यह सम्मान रेल यात्रियों के साथ महिला यात्रियों के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 9:21 AM

मुजफ्फरपुर: ऑल इंडिया रेलवे एमएसटी होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने जंकशन पहुंच कर आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह को सम्मानित किया.

इन्हें यह सम्मान रेल यात्रियों के साथ महिला यात्रियों के प्रति समर्पित रहने के लिए एसोसिएशन की ओर से दिया गया. इसके बाद महिलाओं ने यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाते हुए कहा कि बिना किसी डर व भय के महिलाएं ट्रेनों में यात्रा करें. रेल को अपनी संपत्ति समझते हुए रेल अधिकारी व पुलिसकर्मी को भी सम्मान देने का काम करें. मौके पर मुख्य रूप से पुनीत कुमार झा, रानी श्रीवास्तव, रानी वर्मा, मुस्कान बिटिया, राजवटी, अर्चना, गायत्री, रंजना दास, साधना, रीना गुप्ता, स्नेहा, लाडली आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version