विवि में लाठीचार्ज की राजभवन ने मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर: राजभवन ने बीआरए बिहार विवि से छात्रों पर हुए लाठी चार्ज मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसमें विवि की तरफ से अब तक क्या कार्रवाई हुई है, उसकी पूरी जानकारी राजभवन को जल्द से जल्द देनी है. राजभवन से पत्र मिलने के बाद विवि रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है. शैक्षणिक समस्याओं […]
मुजफ्फरपुर: राजभवन ने बीआरए बिहार विवि से छात्रों पर हुए लाठी चार्ज मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसमें विवि की तरफ से अब तक क्या कार्रवाई हुई है, उसकी पूरी जानकारी राजभवन को जल्द से जल्द देनी है. राजभवन से पत्र मिलने के बाद विवि रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है.
शैक्षणिक समस्याओं को लेकर 19 मार्च को आल इंडिया डेमोक्रेेटिक स्टुडेंट्स आॅर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) के बैनर तले छात्र पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विवि सीनेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. इसकी लिखित सूचना पहले से संगठन ने विवि व अनुमंडलपदाधिकारी पूर्वी को दे दी थी. छात्रों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से जारी था, लेकिन विवि का भी कोई पदाधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया. बल्कि चेतावनी देते हुए पुलिस ने छात्रों पर बेरहमी से लाठियां बरसायीं.
इसमें छात्र राजीव कुमार, अरुण कुमार, संजीत, मृत्युंजय कुमार एवं छात्रा रिंकी कुमारी गंभीर रूप से घायल हुई थी. इसकी शिकायत संगठन के अध्यक्ष आशुताेष कुमार ने राज्यपाल सहित कुलपति से की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है.