घटना: बैंकर्स कॉलोनी में चोरों ने तोड़ा ताला, दस लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के शास्त्रीनगर बैंकर्स कॉलोनी स्थित मोनिका देवी के घर का ताला तोड़ चोरों ने वहां से नगदी,आभूषण सहित करीब दस लाख के सामानों की चोरी कर ली. सोमवार को इस घटना की जानकारी होने के बाद मोनिका ने थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीएमपी-6 […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के शास्त्रीनगर बैंकर्स कॉलोनी स्थित मोनिका देवी के घर का ताला तोड़ चोरों ने वहां से नगदी,आभूषण सहित करीब दस लाख के सामानों की चोरी कर ली. सोमवार को इस घटना की जानकारी होने के बाद मोनिका ने थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीएमपी-6 के पास शास्त्रीनगर बैंकर्स कॉलाेनी में मोनिका देवी अपने परिवार के साथ रहती है. उसके पति सुमंत कुमार बाहर नौकरी करते है.
11 मई को वह पीयर थाने के पीपरी गांव स्थित अपने मायके पूजा समारोह में शामिल हाेने गयी थी. सोमवार की देर शाम जब वह अपने बैंकर्सं कॉलाेनी स्थित अपने मकान पर आयी तो यहां मेन गेट से लेकर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था. कमरे के सामान भी बिखरे पड़े थे. छानबीन करने पर घर से नगदी 35 हजार रुपये, करीब आठ लाख के सोने व चांदी के जेवर, कीमती कपड़े सहित दस लाख के सामान गायब थे. पीड़ित मोनिका देवी ने इस घटना की लिखित शिकायत मिठनपुरा थाना में की है. पुलिस उसके आवेदन की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.