पत्रकार हत्याकांड के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति शासन लगाने की उठाई मांग कहा कि अपराधियों को दिया जा रहा संरक्षण मुजफ्फरपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन व गया के आदित्य हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा मशाल जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 7:10 AM

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति शासन लगाने की उठाई मांग

कहा कि अपराधियों को दिया जा रहा संरक्षण

मुजफ्फरपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन व गया के आदित्य हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा मशाल जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. हम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.

पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार की अध्यक्षता में निकला जुलूस विभिन्न मार्गाें से होता हुआ बौरिया गोलंबर पहुंचा. इस बीच सरकार विरोधी नारे भी लगाए. कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसे गोली का शिकार होना पड़ रहा है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. लोकतंत्र कायम रहे इसलिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. कहा कि सरकार के खिलाफ पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी.

प्रतिशोध सभा की अध्यक्षता हम के जिलाध्यक्ष इंद्र मोहन झा ने किया. इस अवसर पर कांटी प्रखंड के अध्यक्ष महेश साह, मुन्ना सिंह, कमलेश कांत गिरी, राजीव कुमार पासवान, शैलेंद्र नाथ त्रिवेदी, नंद किशोर गोस्वामी, बैजनाथ पासवान, कृष्णा सहनी, अवकाश कुमार, राकेश सिंह, संजय पाठक, शंभू शाह, शिवजी पासवान, दुखा पासवान आदि मौजूद रहे. इसी तरह हम के विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. भाजपा नेता भूपाल भारती ने पत्रकार राजदेव रंजन के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version