डीएम से मिली सूरज की बहन, सामान दिलाने की गुहार
मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर में अपराधियों के गोली का शिकार बने विचाराधीन कैदी सूरज की बहन संध्या भारती मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह से मिली. वह जेल में रखे अपने भाई का सामान दिलाने की गुहार लगाने आयी थी. जिलाधिकारी ने इसे कोर्ट का मामला बताते हुए कुछ भी मदद करने से इनकार कर दिया. […]
मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर में अपराधियों के गोली का शिकार बने विचाराधीन कैदी सूरज की बहन संध्या भारती मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह से मिली. वह जेल में रखे अपने भाई का सामान दिलाने की गुहार लगाने आयी थी. जिलाधिकारी ने इसे कोर्ट का मामला बताते हुए कुछ भी मदद करने से इनकार कर दिया.
मुलाकात के दौरान संध्या ने औआ सहित दो अन्य आरोपितों के अब तक फरार रहने पर भी आपत्ति जतायी. उसने कहा कि इसके कारण उनका पूरा परिवार भय में जी रहा है. यहां तक कि छोटे बच्चों को पुलिस सुरक्षा में स्कूल भेजने को वो मजबूर हैं. पूर्व नगर थानाध्यक्ष पर अब तक कार्रवाई नहीं होने का मामला भी उसने उठाया. जिलाधिकारी ने इस मामले में उन्हें एसएसपी से मिलने को कहा.