मतगणना के दौरान सभी 16 मतगणना केंद्रों पर जायेंगे जिलाधिकारी

मुजफ्फरपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 30 मई को समाप्त हो रहा है. दो जून को मतगणना होगा. इसके लिए सभी सोलह पंचायत में एक-एक मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. मतगणना के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह कम-से-कम एक बार सभी केंद्र पर जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 7:24 AM

मुजफ्फरपुर : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 30 मई को समाप्त हो रहा है. दो जून को मतगणना होगा. इसके लिए सभी सोलह पंचायत में एक-एक मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. मतगणना के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह कम-से-कम एक बार सभी केंद्र पर जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिखा है. मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो,

इसके लिए प्रत्येक केंद्र का जिलास्तरीय पदाधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे. यदि हार-जीत का अंतर एक अंकों में हो और प्रत्याशी पुनर्मतगणना के लिए आवेदन दें, तो उसे स्वीकार करना होगा. हार-जीत का अंतर दो अंकों में होने पर मेरिट के आधार पर आवेदन स्वीकार या अस्वीकार होगा. मतगणना में शामिल कोई कर्मी यदि किसी खास प्रत्याशी को लाभ पहुंचाते पकड़ा जाता है तो न सिर्फ उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी,

बल्कि 15 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल कर स्पीडी ट्रायल भी चलाया जायेगा. जिस प्रत्याशी के पक्ष में गड़बड़ी की पुष्टि होती है, उसे भी अभियुक्त बनाया जायेगा.

गड़बड़ी की शिकायत क्षेत्र के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ है तो उन पर भी पंचायत राज अधिनियम की धारा 130 (02) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version