नहीं देने पर हत्या का आरोप, पुलिस ने सास को भेजा जेल
Advertisement
मनियारी के नीरपुर मिट्ठेपुर में दहेज में फ्रिज व वाशिंग मशीन
नहीं देने पर हत्या का आरोप, पुलिस ने सास को भेजा जेल मनियारी : नीरपुर मिट्ठेपुर गांव में सोमवार की रात दहेज में फ्रिज व वाशिंग मशीन व पांच लाख नकद नहीं देने पर ससुरालवालों ने एक विवाहिता को जला कर मार डाला. इस मामले में मृतका हिना (22) के पिता वैशाली जिला के राजापाकड़ […]
मनियारी : नीरपुर मिट्ठेपुर गांव में सोमवार की रात दहेज में फ्रिज व वाशिंग मशीन व पांच लाख नकद नहीं देने पर ससुरालवालों ने एक विवाहिता को जला कर मार डाला. इस मामले में मृतका हिना (22) के पिता वैशाली जिला के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव निवासी मो. युनूस ने अपने दामाद, समधी, समधन समेत दस लोगों को आरोपित किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका की सास मदीना खातून को गिरफतार कर जेल भेज दिया. प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा है कि एक वर्ष पूर्व 17 मई को ही हिना का निकाह हुआ था.
उसी दिन उसकी हत्या कर दी गयी.
प्राथमिकी के मुताबिक निकाह के बाद ही से ससुराल वाले फ्रिज व वाशिंग मशीन की मांग करने लगे. चार दिन पूर्व ससुराल वालों ने व्यवसाय के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे. नहीं देने पर पुत्री की हत्या की धमकी दी. आखिरकार उसे जलाकर मार डाला. बेटी के ससुराल के कुछ लोगों ने फोन पर इसकी सूचना दी. बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर के पीछे शौचालय की टंकी पर हिना का जला हुआ शव पड़ा था. घर में केवल उसकी सास मदीना खातून थी. अन्य लोग फरार थे. प्राथमिकी में दामाद मो जाकिर, ससुर मो रिजवान, भैंसुर मो साबिर, देवर मिंटू मियां, सलमान, तनवीर सहित चार देवर व दो ननद राखी खातून व गिन्नी खातून को नामजद किया है. इधर आरोपित किये गये ससुराल के लोगों के मुताबिक हीना ने खुद अपने शरीर में आग लगा ली. हत्या का आरोप झूठा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन देवरों को आरोपित किया गया है वे सभी परदेश में रहते हैं.
थानाध्यक्ष कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement