26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अब तनाव नहीं लें, परीक्षा के मैनेजमेंट पर ध्यान दें

मुजफ्फरपुर . जेइइ एडवांस परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है, जो परीक्षार्थी इसमें बैठने जा रहे है, उनके लिए हर पल बेहद तनाव पैदा कर रहा होगा. जेइइ एडवांस दुनिया के सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण इम्तिहानों में से एक है, लेकिन इसमें बैठने से पूर्व तनाव लेना अच्छा नहीं होगा. परीक्षा मैनेजमेंट पर ध्यान दें. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर . जेइइ एडवांस परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है, जो परीक्षार्थी इसमें बैठने जा रहे है, उनके लिए हर पल बेहद तनाव पैदा कर रहा होगा. जेइइ एडवांस दुनिया के सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण इम्तिहानों में से एक है, लेकिन इसमें बैठने से पूर्व तनाव लेना अच्छा नहीं होगा. परीक्षा मैनेजमेंट पर ध्यान दें.

पिछली बार मैंने जेइइ एडवासं परीक्षा दी थी, जिसमें मुझे ऑल इंडिया रैंक 148 मिला. अभी मैं मुंबई आइआइटी में पढ़ रहा हूं. छुट्टी में अपने घर आया, तो लगा कि अपने अनुभव उन साथियों से बांटे, जो परीक्षा देने जा रहे हैं. मैं अभी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियंिरग, आइआइटी बॉम्बे में हूं. मेरा मानना है कि यह परीक्षा न सिर्फ परीक्षार्थी की विज्ञान में बौद्धिक पकड़ को कसौटी में कसती है. विपरीत परिस्थिति में उसकी मानसिक एकाग्रता का भी पूरा-पूरा इम्तिहान लेती है. जेइइ एडवांस में पूछे जाने वाले सवाल अक्सर पहली नजर में परीक्षार्थियों को नर्वस करने वाले होते हैं.

यही पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आपा खो देते हैं. नतीजन धीरे-धीरे समय निकल जाता है. इससे दो सालों की मेहनत बेकार चली जाती है. पिछले वर्ष मुझे भी इन पलों से गुजरना पड़ा था. मैं तैयारी के लिए मुंबई में था. परीक्षा का मेरा केंद्र भी मुंबई में था. एक तरफ मुंबई में गरमी, वही बेहद तनाव के कारण मेरी नींद और भूख दोनों खत्म हो गयी थी, लेकिन मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे सही समय पर सही सलाह मिली.मैंने पढ़ाई के घंटों को एकदम कम किया. सुबह शाम दस मिनट टहलना. अखबारों में खेल जगत की खबरें पढ़ना. टेलीविजन पर थोड़ी-बहुत कॉमेडी शो देखना शुरू किया. नतीजन परीक्षा से पहले मैं काफी हद तक तनाव के घेरे से बाहर आ पाया. परीक्षा से पहले के ये आखिरी तीन-चार दिन बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.

टिप्स
– दिनभर में पांच घंटे से ज्यादा अब न पढ़ें
– नई तरह के सवालों को बिल्कुल भी न देखें
– ज्यादा ध्यान सेहत पर दें
– सुबह शाम टहलें, लेकिन कोई आउटडोर गेम न खेलें
– आउटडोर गेम में चोटिल होने का खतरा बना रहता है
– बाहर की चीजें बिल्कुल न खायें
– घर का बना भोजन ले और ज्यादा से ज्यादा फल खायें
– दिन में बिल्कुल न सोये नहीं, तो परीक्षा के दिन नींद आने लगेगी.
– परीक्षा के दिन दोनों पेपर के बीच ब्रेक में खिचड़ी या दलिया जैसी चीज ले
– साथ में कोई जूस भी ले सकते हैं
– पेपर देखकर एकदम नहीं घबरायें, बल्कि दिमाग शांत कर जवाब दें
– परीक्षा में जो सवाल आते हैं, उसे सही तरीके से बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels