21 दिन पहले मुजफ्फरपुर में एक्सिस बैंक से लूटे थे 47 लाख

मुजफ्फरपुर : लुटेरों ने इससे पहले 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर चौक के पास बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस समय एक्सिस बैंक को निशाना बनाया गया था, तब 47 लाख रुपये लूटे गये थे. हालांकि, लूट की घटना के खुलासे की बात पुलिस ने कही थी. लूट के 10.25 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 6:14 AM

मुजफ्फरपुर : लुटेरों ने इससे पहले 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर चौक के पास बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस समय एक्सिस बैंक को निशाना बनाया गया था, तब 47 लाख रुपये लूटे गये थे. हालांकि, लूट की घटना के खुलासे की बात पुलिस ने कही थी. लूट के 10.25 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किये थे. लूट के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लूट के मास्टरमाइंड राम प्रवेश सहनी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

पंचायत चुनाव के दिन की घटना : लुटेरों ने दोनों बैंक लूट की घटनाओं को पंचायत चुनाव के दिन अंजाम दिया है. 27 अप्रैल को चुनाव था और 18 मई को भी चुनाव था. चुनाव के दिन पुलिस अधिकारियों का सारा ध्यान उधर रहता है. एसएसपी समेत अन्य अधिकारी क्षेत्र में रहते हैं. चर्चा हो रही है कि दिन देख कर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया.
ग्राहक बन कर आये लुटेरों ने बैंक में की लूटपाट
पुलिस ने किया दावा, जल्द गिरफ्त में होंगे सभी बैंक लुटेरे
फर्स्ट फ्लोर के बैंक को बनाया निशाना
एक्सिस बैंक की जिस शाखा में लूट हुई थी. वो भी फर्स्ट फ्लोर पर थी. स्टेट बैंक की गोबरसही शाखा भी फर्स्ट फ्लोर पर है. इस बात की चर्चा भी हो रही थी. लुटेरे फर्स्ट फ्लोर की बैंक शाखाओं को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उनमें लोगों का आना-जाना कम होता है, जिन ग्राहकों को काम होता है. वहीं सीढ़ियां चढ़ कर फर्स्ट फ्लोर तक जाते हैं. ग्राउंड फ्लोर की शाखा में ज्यादा चहल-पहल रहती है.

Next Article

Exit mobile version