वोट न देने पर चटवाया थूक

सातवें चरण के पंचायत चुनाव के बाद हुई घटना मनियारी : अपनी मरजी से वोट डालने पर थाना क्षेत्र के दो गांवों में कुछ लोगों ने दो मतदाताआें के साथ बुधवार की रात मारपीट की. उनसे अमानवीय व्यवहार करते हुए थूक चटवाया. इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना गोदनी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 5:22 AM

सातवें चरण के पंचायत चुनाव के बाद हुई घटना

मनियारी : अपनी मरजी से वोट डालने पर थाना क्षेत्र के दो गांवों में कुछ लोगों ने दो मतदाताआें के साथ बुधवार की रात मारपीट की. उनसे अमानवीय व्यवहार करते हुए थूक चटवाया. इस संबंध में दोनों पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना गोदनी व पुरुषोत्तमपुर गांव की है.
गोदनी गांव के संजय पासवान ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि मंगलवार की रात एक मुखिया प्रत्याशी के दस-पंद्रह समर्थक उसके घर पहुंचे. उनमें से एक रामकलेश सिंह को उसने पहचाना. अन्य सभी ने चेहरे को ढंक रखा था. आते ही उक्त प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने को कहा. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
बुधवार को चुनाव खत्म होने पर रात में वे सभी फिर आये. घर से खींचकर बाहर ले गये. माथे पर पिस्तौल सटाकर कहा कि हमारे कहने पर भी तुमने हमारे प्रत्याशी को वोट नहीं दिया. इस पर संजय उनसे बख्शने की गुहार लगाने लगा. उन लोगो नें जमीन पर थूक कर उसे चाटने को कहा. जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन थूक चटवाया.
आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी.
दूसरी घटना भी उसी रात पुरुषोत्तम पुर गांव में हुई. वहां भी एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक ने जीवन कुमार को जमीन पर थूक फेंक उसे चाटने को मजबूर किया. प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कार्रवाई की जा रही है.
मनियारी के गोदनी व पुरुषोत्तमपुर गांव की घटनाएं

Next Article

Exit mobile version