मोतीपुर : एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों पर राजेश साह के घर में बम से भरा थैला रखने का मामला सामने आया है.ग्रामीण नारायण सहनी व दशरथ सहनी बम रखे जाने की आशंका पर शनिवार सुबह जब राजेश साह से पूछने गये, तो घर के पीछे से बम से भरा थैला लेकर राजेश खेत की ओर भागने लगा. लोगों के खदेड़ने पर बम से भरा थैला को खेत में रखकर वह भाग निकला. लोग थैले में बम देख कर चौंक गये. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंची. दशरथ सहनी व नारायण सहनी ने मोतीपुर थाना पहुंचकर संयुक्त रूप से नारायण पंडित व बालेंद्र राय पर आरोप लगाया.
इनका कहना था कि दोनों लोगों ने राजेश साह के घर बम रखे, जिनसे बूथ लूटने की तैयारी थी. इसको लेकर इन लोगों ने पुलिस में आवेदन भी दिया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं. पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है. संदिग्धों की गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है.