जल जमाव को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : वार्ड 17 में धोबी कुंआ के पास रविवार को लोगों ने जल जमाव को लेकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था 20 वर्षों से हर साल यहां बारिश शुरू होते ही जल जमाव होता है तो बारिश खत्म होने के बाद ही हटता है. करीब दो दर्जन से अधिक परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 6:15 AM

मुजफ्फरपुर : वार्ड 17 में धोबी कुंआ के पास रविवार को लोगों ने जल जमाव को लेकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था 20 वर्षों से हर साल यहां बारिश शुरू होते ही जल जमाव होता है तो बारिश खत्म होने के बाद ही हटता है. करीब दो दर्जन से अधिक परिवार से इससे पीड़ित है. अभी तो पहली बारिश में भी यहां पानी जमा हो गया. अब यह पानी बारिश के मौसम खत्म होने के बाद ही सूखेगा. पक्की सड़क नहीं होने के कारण कारण लोग इसमें गिरते पड़ते रहते है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को होती है.

सुबह में बच्चे अकेले स्कूल नहीं जा सकते है. लोगों का कहना था कि बारिश के दौरान कई लोग अपना नाले का पानी भी इसी में बहा देते है. ऐसे में स्थिति और भयावह हो जाती है. गंदे पानी के कारण बीमारी के संक्रमण की स्थिति बनी रहती है. लोगों का कहना था कि यहां जल्द से जल्द पक्की सड़क व नाले का निर्माण किया जाये. ताकि जल जमाव की समस्या से लोगों को राहत मिले. प्रदर्शन में चुन्नु कुमार पांडे, शत्रुध्न रजक, राज रजक, राजेश भवन, मालती देवी, पिंकी देवी, शांति देवी, रामा रजक, सुरेश रजक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version