ग्रामीण इलाकों के एटीएम से निकलेंगे 20-50 के नोट

मुजफ्फरपुर : ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था को सरल और सुलभ करने के लिए रजिर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. छोटे-छोटे निवेशकों को बैंक से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र 20, 50 व 100 रु पये निकलने वाली एटीएम मशीन लगायी जायेगी. आरबीआइ ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 6:17 AM

मुजफ्फरपुर : ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था को सरल और सुलभ करने के लिए रजिर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. छोटे-छोटे निवेशकों को बैंक से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र 20, 50 व 100 रु पये निकलने वाली एटीएम मशीन लगायी जायेगी. आरबीआइ ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी कर बैंकों को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. बैंकों की ओर सर्वे रिपोर्ट भेजने के बाद इस अंतिम रूप से निर्णय लिया जायेगा. एटीएम लगाने में वाली लागत का पचास प्रतिशत खर्च आरबीआइ वहन करेगा शेष राशि संबंधित बैंकों को वहन करनी होगी.

कम आयवर्ग के लिए बनी योजना
कम आय वर्ग के लोगों के लिए एटीएम को लगाने का निर्णय लिया गया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि गांव में छोटे-छोटे ग्राहकों को सुविधा देने के लिए यह पहल शुरू की गई है. वे अपने जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version