मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े हीरो एजेंसी के मालिक से 12 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ लुटेरों ने हथियार के बल पर हीरो बाइक एजेंसी के मालिक से दिन-दहाड़े 12 लाख रुपये लूट लिये. घटना शहर के अखाड़ा घाट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक बाइक एजेंसी हीरो के मालिक पैसा लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इसी बीच देना बैंक के पास […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बेखौफ लुटेरों ने हथियार के बल पर हीरो बाइक एजेंसी के मालिक से दिन-दहाड़े 12 लाख रुपये लूट लिये. घटना शहर के अखाड़ा घाट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक बाइक एजेंसी हीरो के मालिक पैसा लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इसी बीच देना बैंक के पास रास्ते में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने हमला बोलते हुए रुपये लूट लिये. लुटेरों की ओर से की गयी गोलीबारी में दो लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं.
गौरतलब हो कि एक महीने के दौरान मुजफ्फरपुर में लूट की यह तीसरी सबसे बड़ी वारदात है. इसके पहले माड़ीपुर एक्सिस बैंक शाखा से 47 लाख और एसबीआई की गोबरसही शाखा से लूटेरों ने 21 लाख रुपये लूट लिये थे. नार्थ बिहार हीरो एजेंसी अखाड़ा घाट में स्थित है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों की माने तो लुटेरे 6 की संख्या में थे और बाइक पर सवार थे.