आतंकी हमले की धमकी को ले जंक्शन पर हाइअलर्ट
मुजफ्फरपुर : दिल्ली जंक्क्शन पर आतंकी हमले की धमकी के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी हाई अलर्ट कर दिया. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने जवानों के साथ विभिन्न् प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया. यात्रियों के बैग व सामान की जांच की गई. स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों को भी पूरी तरह से पड़ताल […]
मुजफ्फरपुर : दिल्ली जंक्क्शन पर आतंकी हमले की धमकी के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी हाई अलर्ट कर दिया. आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने जवानों के साथ विभिन्न् प्लेटफॉर्म पर चेकिंग अभियान चलाया. यात्रियों के बैग व सामान की जांच की गई. स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों को भी पूरी तरह से पड़ताल करने के बाद छोड़ा गया.
सोमवार की रात जब यात्रियों की जांच शुरू हुई तो उन्हें यह समझ में भी नहीं आया कि इस तरह की जांच क्यों हो रही है. हालांकि करीब एक घंटे तक आरपीएफ जवान यात्रियों की जांच करते रहे. आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.