स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बेला अौद्योगिक क्षेत्र पर फोकस

मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए दूसरे राउंड की होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. प्रतियोगिता से पूर्व प्रोजेक्ट तैयार करने की जिम्मेदारी मिली इकोरिज नीदरलैंड वीबी कंसेल्टिंग एजेंसी के टीम लीडर हरभजन सिंह सोमवार को शहर पहुंचे. वे अपनी टीम के साथ शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 9:54 AM
मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए दूसरे राउंड की होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. प्रतियोगिता से पूर्व प्रोजेक्ट तैयार करने की जिम्मेदारी मिली इकोरिज नीदरलैंड वीबी कंसेल्टिंग एजेंसी के टीम लीडर हरभजन सिंह सोमवार को शहर पहुंचे.

वे अपनी टीम के साथ शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण करने के साथ ही बेला इंडस्ट्री एरिया व उसके आसपास के इलाके को देखा. करीब दो घंटे तक भ्रमण करने के बाद टीम लीडर हरभजन सिंह नगर निगम पहुंचे. उन्होंने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन के साथ आधे घंटे तक बैठक कर शहर की स्थिति पर विचार-विमर्श की.

जीआइएस मैप से तैयार शहर के नक्शा को भी देखा. बताया जाता है कि टीम लीडर ने भी नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में स्मार्ट सिटी के दूसरे राउंड की होने वाली प्रतियोगिता में पब्लिक पार्टिशिपेशन कैसे अधिक से अधिक संख्या में हो. इसके लिए जोर दिया है. बता दें कि 30 जून तक दूसरे राउंड की प्रतियोगिता के लिए एजेंसी को स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर केंद्रीय शहरी व विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी सेल को उपलब्ध कर देना है.

Next Article

Exit mobile version