तैयारी: ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण को ले कार्यक्रम बदला, अब 28 को आयेंगे सीएम
मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रमंडलीय समीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है. अब वे 27 मई के बदले 28 मई को शहर आयेंगे. मुख्यमंत्री 27 मई को ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता जायेंगे. प्रमंडलीय समीक्षा की तिथि भले ही बढ़ा दी गयी है, लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों […]
मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रमंडलीय समीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है. अब वे 27 मई के बदले 28 मई को शहर आयेंगे. मुख्यमंत्री 27 मई को ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता जायेंगे. प्रमंडलीय समीक्षा की तिथि भले ही बढ़ा दी गयी है, लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों की समय-सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जिला जन संपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि सीएम 28 मई की सुबह दस बजे पुलिस लाइन मैदान में जीविका की सभा में शामिल होंगे. वहां से वे सीधे जिला परिषद सभागार पहुंचेंगे, जहां जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. वहां से निकलने के बाद वे समाहरणालय सभागार में तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इसमें सरकार के मंत्री, मुख्य सचिव, अलग-अलग विभाग के प्रधान सचिव सहित प्रमंडल स्तरीय सभी अधिकारी शामिल होंगे. इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारी जारी है.
सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद, आइजी पारसनाथ, जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लिया. इस सिलसिले में वे पहले एमआइटी पहुंचे. पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाली सभा के लिए यहां पार्किंग स्थल बनाया गया है. सभा में मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर जिला से जीविका की दीदी शामिल होंगी. पार्किंग स्थल पर प्रत्येक जिला से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग जोन बनाया जायेगा. पार्किंग स्थल पर जीविका कर्मी के अलावा दंडाधिकारी व पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. एमआइटी के बाद अधिकारी पुलिस लाइन मैदान पहुंचे व सभा के लिए बन रहे मंच, पंडाल व स्टॉल का मुआयना किया. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभास्थल पर 35 अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जीविका कार्यकर्ताओं को मैदान के पूर्वी छोर से पंडाल में प्रवेश की अनुमति होगी, जहां डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगे होंगे. वहां महिला पुलिस बल की विशेष तौर पर तैनाती की जायेगी.
समाहरणालय सभागार में दिखा संभावित सीट अरेजमेंट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 मई को ही समाहरणालय सभागार में प्रमंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें मंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, प्रमंडलीय अधिकारी, छह जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने सभाकक्ष में अधिकारियों की संभावित सीट अरेजमेंट का जायजा लिया. इसके लिए प्रत्येक सीट के सामने संभावित अधिकारी या मंत्री का नेम प्लेट भी लगाया गया था. सीटिंग अरेजमेंट के अनुसार, सीएम के अगल-बगल में डिप्टी सीएम व मुख्य सचिव होंगे. मुख्यमंत्री की दायीं तरफ राज्य सरकार के मंत्री बैठेंगे. वहीं बायीं तरफ प्रधान सचिवों के बैठने की व्यवस्था होगी.
संभावित रूट चार्ट से गुजरे अधिकारी
तय कार्यक्रम के अनुसार पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री को जिला परिषद सभागार जाना है, जहां वे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. सोमवार को मैदान का निरीक्षण करने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी बैरिया गोलंबर-गोबरसही चौक-सर्किट हाउस होते हुए जिला परिषद सभागार पहुंचे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का यही संभावित रूट चार्ट भी होगा.