छात्र संघ चुनाव : जुलाई में जारी होगा नोटिफिकेशन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 33 सालों के लंबे अंतराल बाद छात्र संघ चुनाव का बिगुल अगस्त माह में बज सकता है. एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक में इसे पास कराने की तैयारी भी विवि ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. बैठक में पास होने के बाद विवि राजभवन मंजूरी लेगा. विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 9:55 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 33 सालों के लंबे अंतराल बाद छात्र संघ चुनाव का बिगुल अगस्त माह में बज सकता है. एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक में इसे पास कराने की तैयारी भी विवि ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. बैठक में पास होने के बाद विवि राजभवन मंजूरी लेगा. विवि जुलाई में छात्र संघ चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने में पक्ष में है, जिससे की अगस्त माह में विवि में लिंगदोह कमेटी के आधार पर चुनाव हाे सके.
सीनेट सहित सिंडिकेट की बैठक में छात्र नेताओं का विरोध जारी रहता था. इससे बचने के लिए विवि छात्र नेताओं के साथ बैठक कर अगस्त माह में छात्र संघ चुनाव की घोषणा की थी. विवि लिंगदोह कमेटी के आधार पर चुनाव कराना चाहता है, जिससे इस बार छात्र नेताओं ने मान भी लिया है.
अलग-अलग दल के अलग-अलग छात्र नेता : सभी क्षेत्रीय दलों के अलग-अलग छात्र नेता विवि में है. इसकी वजह से छात्र किस नेता के पास अपनी व्यथा लेकर जाएं, उन्हें यह समझ में नहीं आता. चुनाव होने के बाद छात्रों को इससे निबटारा मिल जायेगा.
चुनाव काे लेकर विवि तैयारी शुरू कर दिया है. राजभवन से मंजूरी मिलते ही जुलाई माह में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिससे की अगस्त में चुनाव हो सके.
डॉ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर

Next Article

Exit mobile version