सूरज की ससुराल से खाली हाथ लौटी पुलिस

मुजफ्फरपुर: कैश लोड के दौरान 3.52 करोड़ की राशि गबन मामले में विशेष टीम ने धूमनगर निवासी सूरज सिंह के सोनपुर स्थित ससुराल में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. वही अमरेंद्र सिंह के गांव कर्मोपुर नया टोला में पुलिस ने कई सामान जब्त किया है. छानबीन में पता चला कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 9:57 AM

मुजफ्फरपुर: कैश लोड के दौरान 3.52 करोड़ की राशि गबन मामले में विशेष टीम ने धूमनगर निवासी सूरज सिंह के सोनपुर स्थित ससुराल में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा.

वही अमरेंद्र सिंह के गांव कर्मोपुर नया टोला में पुलिस ने कई सामान जब्त किया है. छानबीन में पता चला कि अमरेंद्र सिंह की एक साल के अंदर आर्थिक स्थिति में जबरदस्त परिवर्तन आया है. एक साल के अंदर उसने लाखों रुपये खर्च कर गांव में मकान का निर्माण कराया है. जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अमरेंद्र के अलावा सूरज, कुणाल के आर्थिक स्थित एक साल के अंदर परिवर्तित हुई है. कुणाल के संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है. पुलिस उसके आइसीआइसीआइ बैंक के एकाउंट को खंगालने में जुटी है. जांच में यह भी पता चला कि उसने निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लेकर सफारी गाड़ी खरीदी थी.

एएसपी ने की समीक्षा
मंगलवार देर शाम एएसपी पूर्वी आशीष भारती ने टीम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. छापेमारी में गये टीम के सदस्यों के जानकारी लेने के बाद उन्हें नये टास्क की जिम्मेवारी दी गयी. इस पूरे प्रकरण में तीन अलग-अलग टीम काम कर रही है.

17 जनवरी के बाद रिमांड
एसआइएस कर्मी कुणाल को पुलिस 17 जनवरी के बाद रिमांड पर लेगी. बताया जाता है कि कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद भी पुलिस फिलहाल उसे रिमांड पर नहीं लेगी. 17 जनवरी को सीएम के आगमन के बाद उसे पूछताछ के लिए लाया जायेगा. पुलिस उसकी पत्नी के नाम से खाता की जानकारी जुटाने में भी लगी है.

Next Article

Exit mobile version