विवि के भवनों के जीर्णोद्धार को ले पहल शुरू

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के नैक मूल्यांकन की तैयारी के तहत जल्द ही सभी प्रमुख भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. मंगलवार को इस सिलसिले में विवि अधिकारियों व एनआइटी पटना के आर्किटेक्ट व इंजीनियरों की बैठक हुई. इसमें विवि का प्रतिनिधित्व कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 9:59 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के नैक मूल्यांकन की तैयारी के तहत जल्द ही सभी प्रमुख भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. मंगलवार को इस सिलसिले में विवि अधिकारियों व एनआइटी पटना के आर्किटेक्ट व इंजीनियरों की बैठक हुई.

इसमें विवि का प्रतिनिधित्व कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, विकास अधिकारी डॉ कल्याण झा, डॉ संतोष कुमार व कार्यपालक अभियंता ई राकेश कुमार सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से विवि प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन, केंद्रीय पुस्तकालय, गेस्ट हाउस, पीजी विभागों व प्रोफेसर व रीडर्स क्वार्टर के जीर्णोद्धार पर चर्चा की गयी. बाद में एनआइटी की टीम ने प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन, केंद्रीय पुस्तकालय व गेस्ट हाउस का बाह्य निरीक्षण भी किया. टीम अगले सात दिनों तक विवि में रह कर जीर्णोद्धार का प्रस्ताव व प्राक्कलन तैयार कर विवि प्रशासन को सौंपेगी.

टीम की रिपोर्ट को बिल्डिंग कमेटी व फाइनेंस कमेटी में पेश किया जायेगा. मंजूरी के बाद जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जायेगा. विकास अधिकारी, डॉ कल्याण कुमार झा ने कहा, जरूरत पड़ने पर नये भवन का निर्माण भी किया जायेगा, ताकि नैक मूल्यांकन में विवि को बेहतर ग्रेड हासिल हो सके.

Next Article

Exit mobile version