22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू में अब 30 से पीजी रेगुलर कोर्स में आवेदन

मुजफ्फरपुर /पटना: पटना यूनिवर्सिटी में 27 मई से पीजी में शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब पीयू पीजी में एडमिशन फॉर्म 30 मई से 24जून तक ऑनलाइन भर सकते हैं. इस बार पीजी में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा या नहीं इसका फैसला अब तक नहीं हुआ […]

मुजफ्फरपुर /पटना: पटना यूनिवर्सिटी में 27 मई से पीजी में शुरू होने वाली एडमिशन प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब पीयू पीजी में एडमिशन फॉर्म 30 मई से 24जून तक ऑनलाइन भर सकते हैं. इस बार पीजी में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होगा या नहीं इसका फैसला अब तक नहीं हुआ है, लेकिन एंट्रेंस टेस्ट की अनुमति के लिए फाइल राजभवन भेज दिया गया है. स्टूडेंट्स पीजी में भी एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे.
पीजी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पीयू एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. पीयू ने इसका नाम पीयू इइ(पीयू एंट्रेंस एग्जाम) रखा है. वैसे पीयू पीजी वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म मिल रहा है. पीयू में कुल 29 पीजी डिपार्टमेंट हैं. उन सभी विषयों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है.

इसके लिए पीयू की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. फॉर्म भरने के बाद स्टूडेंट्स 26 जून तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, एमए के लिए 28 जून, एमकॉम के लिए 29 जून व एमएससी के लिए 30 जून को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों का ही एडमिशन पीजी में होगा. वहीं, वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म मिल रहा है. स्टूडेंट्स संबंधित डिपार्टमेंट में जाकर फॉर्म ले सकते हैं. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी के लिए वोकेशनल कोर्स से संबंधित डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं. टेस्ट के लिए सभी विभाग के एचओडी को 300-300 प्रश्न तैयार करने के लिए कहा गया है. टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप के स्वेश्चन पूछे जायेंगे.

वोकेशनल कोर्स के लिए भी विभिन्न तिथि को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जायेगा तथा सात जुलाई को रिजल्ट आयेगा. इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया 15 जुलाई तक समाप्त कर लेनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें