विवि के डीएसडब्लू बने डॉ बीके राय
मुजफ्फरपुर :बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) पद पर शुक्रवार को डॉ बीके राय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. वे एलएनटी कॉलेज के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. कार्यभार लेने के बाद डॉ सिंह ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. डॉ सिंह ने कहा […]
मुजफ्फरपुर :बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) पद पर शुक्रवार को डॉ बीके राय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. वे एलएनटी कॉलेज के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. कार्यभार लेने के बाद डॉ सिंह ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों में छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.
डॉ सिंह ने कहा कि वे इस विवि के छात्र भी रहे हैं. जो नयी जिम्मेदारी उन्हें मिली है, वह पद नहीं दायित्व है. वे पूरी इमानदारी से दायित्व का निर्वहन करेंगे. छात्रों को मौजूदा संसाधनों में जितनी सुविधा मिल सकती है, उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि बिजली, पानी, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होगा. हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे छात्रों के सवाल पर उनका कहना था कि प्रयास करेंगे कि सभी लड़के नामांकन करा लें.
एलएनटी कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी चल रही है, इसको लेकर भी वे चिंतित थे. कहा कि कुलपति से मिलकर आग्रह करेंगे कि मूल्यांकन तक उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार एलएनटी कॉलेज में भी क्लास करने की अनुमति दी दें. बताया कि जल्द ही सभी हॉस्टलों का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्था देखेंगे.