जोनल आइजी ने 15 सौ पुलिस कर्मियों का किया तबादला
मुजफ्फरपुर:जोनल आईजी पारसनाथ ने जिले में वर्षों से जमे 15 सौ पुलिसकर्मियों का अन्य जिलों में तबादला कर दिया है. इसमें पुलिस निरीक्षक से लेकर सिपाही तक का तबादला किया गया है. जोनल आईजी ने जिले के करीब 1500 पुलिसकर्मियों का तबादला अन्य जिलों में कर दिया है. इसमें पुलिस निरीक्षक स्तर के 11 पुलिस […]
मुजफ्फरपुर:जोनल आईजी पारसनाथ ने जिले में वर्षों से जमे 15 सौ पुलिसकर्मियों का अन्य जिलों में तबादला कर दिया है. इसमें पुलिस निरीक्षक से लेकर सिपाही तक का तबादला किया गया है.
जोनल आईजी ने जिले के करीब 1500 पुलिसकर्मियों का तबादला अन्य जिलों में कर दिया है. इसमें पुलिस निरीक्षक स्तर के 11 पुलिस पदाधिकारी, 59 अवर पुलिस निरीक्षक,130 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक,51 हवलदार और 1218 सिपाही का तबादला अन्य जिलों में किया गया है.
मुजफ्फरपुर के दो पुलिस निरीक्षक महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी को सिवान व मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार का तबादला माेतिहारी किया गया है. सिवान के पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल व मो़ मेराज का तबादला मुजफ्फरपुर किया गया है. इसके अलावे सारण के दो,मोतिहारी के एक,वैशाली के एक व शिवहर के तीन पुलिस निरीक्षकों का भी अन्य जिलों में तबादला किया गया है. मुजफ्फरपुर के दस पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा राम,प्रमोद कुमार सिंह,शमशाद खान,विश्वनाथ प्रसाद राय,मोजबुल्लाह खान,रामनिवास तिवारी,सुदर्शन राम,विजय कुमार सिंह,अभिषेक कुमार रंजन का तबादला अन्य जिलों में किया है.