मुशहरी बीडीओ को हत्या की धमकी दी

मुजफ्फरपुर/मुशहरी: अपराधियों ने मुशहरी बीडीओ को जान मारने की धमकी दी है. किन लोगों ने और किस वजह से ये धमकी दी है. इसके बारे में बीडीओ कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. पहले तो उन्होंने धमकी देने की बात से इनकार किया और कहा कि मुङो कौन धमकी दे सकता है, लेकिन बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 8:23 AM
मुजफ्फरपुर/मुशहरी: अपराधियों ने मुशहरी बीडीओ को जान मारने की धमकी दी है. किन लोगों ने और किस वजह से ये धमकी दी है. इसके बारे में बीडीओ कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. पहले तो उन्होंने धमकी देने की बात से इनकार किया और कहा कि मुङो कौन धमकी दे सकता है, लेकिन बाद में बोले की हमने डीएम धर्मेद्र सिंह को इस बार में बता दिया है. इसके आगे उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार किया है.
बीडीओ जफरुद्दीन के बारे में चर्चा है कि उन्होंने मुशहरी थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया है, लेकिन इसकी पुष्टि न थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने की और न ही बीडीओ ने. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर इस संबंध में कोई आवेदन आता है, तो उसकी जांच की जायेगी. वहीं, बीडीओ को धमकी दिये जाने की शुक्रवार को दिन भर प्रखंड कार्यालय में चर्चा होती रही. धमकी क्यों दी गयी है. इसको लेकर भी लोग अपने हिसाब से कयास लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version