ढोली में टूटी पटरी से दौड़ी जननायक, टला हादसा
मुजफ्फरपुर/सकरा : जयनगर से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. हुआ यूं कि ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के फाटक संख्या 78 सी के पास टूटी हुई पटरी से होकर गुजर गयी. हालांकि उस वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. […]
मुजफ्फरपुर/सकरा : जयनगर से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. हुआ यूं कि ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के फाटक संख्या 78 सी के पास टूटी हुई पटरी से होकर गुजर गयी. हालांकि उस वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी.
इससे एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन गुजरने के दौरान पटरी से तेज आवाज आने पर बाद में गेटमैन ने देखा तो पटरी टूटी हुई थी. उसने आनन-फानन में इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. स्टेशन प्रबंधक ने इंजीनियरिंग विभाग को इसकी सूचना दी. गेटमैन की सूचना पर पटरी को दुरुस्त किया गया. इस दौरान करीब एक घंटा तक रेल परिचालन बाधित रहा. स्टेशन मास्टर बीपी सिंह ने बताया कि पटरी को दुरुस्त कर लिया गया है.
आवाज सुनने के बाद पटरी चेक की . फाटक पर तैनात गेटमैन दिनेश प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे जननायक एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान पटरी कड़कने की आवाज सुनायी पड़ी. पटरी से आवाज आने के बाद ट्रेन जाने पर उधर जाकर देखा तो टूटी पटरी पर नजर पड़ी. उसने तुरंत ढोली के स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. उन्होंने तुरंत आने व जाने वाली ट्रेनों के परिचालन रोकने को कहा.