कांटी कोठिया मजार पर उर्स
पानापुर : कांटी कोठिया मजार पर शनिवार को अकीदतमंदो का तांता लगा रहा. लोग मजार शरीफ के सामने हाथ फैलाये, दुआ मांगते रहे. दाता सैयद मोहम्मद इस्माइल साह कादरी के दरबार में हाजिरी लगाते रहे. कोई अपनी मुरादें पूरी होने पर चादर चढ़ाने आया था तो कोई मुरादें मांगने. इस दौरान सद्भाव का नजारा पसरा रहा. मेले में आये लोगो का कहना था कि यहां मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती है. हर वर्ग के लोग यहां दुआएं मांगने पहुंचते हैं.
दाता के 48वें उर्स पर पहला चादर नंदलाल साह की ओर से चढ़ाया गया. उनके घर से गाजे-बाजे के साथ चादर जुलूस निकला. इस दौरान लोग साथ चल रहे थे. बताया गया कि नंदलाल साह के पूर्वज व दाता साह में अच्छी दोस्ती थी. इसलिए पहला चादर उनके यहां से ही चढ़ाया जाता है.