profilePicture

मुशहरी में मतदान कर्मियों ने किया हंगामा

पंचायत चुनाव. दो प्रखंडों में चुनाव की तैयारी पूरी, तीन प्रखंडों में हुआ पुनर्मतदानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:30 AM

पंचायत चुनाव. दो प्रखंडों में चुनाव की तैयारी पूरी, तीन प्रखंडों में हुआ पुनर्मतदान

वितरण केंद्र पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कर्मियों ने की तोड़फोड़
बोचहां/मुशहरी : 30 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को मुशहरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामग्री वितरण केंद्र पर मतदान कर्मियों ने जमकर हंगामा किया. वे कुव्यवस्था का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान वहां पहुंचे बीडीओ को भी बैरंग लौटना पड़ा.
बताया जाता है कि ईटीसी मैदान में चुनाव सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया था. इस दौरान कर्मियों व काउंटर की कमी की शिकायत कर्मी कर रहे थे. इसी बीच आयी तेज आंधी-पानी में टेंट धराशायी हो गया. कुव्यवस्था से नाराज मतदान कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. वे जमकर नारेबाजी करने लगे. कुर्सियां तोड़ दी. वहां पहुंचे बीडीओ जफरुद्दीन के समक्ष भी जमकर नारेबाजी की. स्थिति को देख बीडीओ वहां से निकल गये.
हंगामा कर रहे शिवशंकर राम, मो मुस्लिम, पंकज कुमार, अरुण राम, नंदकिशोर राम, आदित्य कुमार, राजीव शेखर, मुस्तकीम, मो सलीम, गणेश कुमार आदि ने बताया कि सामग्री व अग्रिम राशि वितरण में भारी कुव्यवस्था झेलना पड़ रहा है. अलग-अलग काउंटर नहीं होने व समुचित संख्या में कर्मियों के न होने से अफरातफरी मची है. टेंट गिरने के बाद मतदान कर्मियों के ठहरने का स्थान भी नहीं बच गया था. शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. पूछने पर बीडीओ ने कुव्यवस्था से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version