BIHAR : फिल्मी अंदाज में किया ओवरटेक, गाड़ी नहीं रोकने पर इंजीनियर को मारी गोली

मुजफ्फरपुर : जिले में बाइक सवार कुछ बदमाशों द्वारा फिल्मी अंदाज में एक इंजीनियर को ओवरटेक करने और गाड़ी नहीं रोकने पर गोली मारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर रूप से घायल इंजीनियर पंकज कुमार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक कांटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 2:36 PM

मुजफ्फरपुर : जिले में बाइक सवार कुछ बदमाशों द्वारा फिल्मी अंदाज में एक इंजीनियर को ओवरटेक करने और गाड़ी नहीं रोकने पर गोली मारने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर रूप से घायल इंजीनियर पंकज कुमार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक कांटी थाना क्षेत्र के कांटी चौक के ओवरब्रिज के पास इस वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. पंकज अपने बाइक से पूर्वी चंपारण से लौट रहे थे. इंजीनियर के मुताबिक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले तो ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया नहीं रोकने पर पैर से मारकर गिराने का प्रयास किया. अंत में कांटी पहुंचने पर बदमाशों ने पंकज कुमार को गोली मार दी.

घटना के बाद पुलिस को खोजते रहे पंकज

पंकज ने जो जानकारी मीडिया को दी है उसके मुताबिक घटना के बाद वह काफी दूर तक बाइक चलाकर पुलिस वालों और गश्ती मोबाइल वालों को खोजते रहे. कहीं भी उन्हें पुलिस वाले नहीं दिखे.अंत में उन्होंने सदर थाने में गाड़ी घुसा दी और वहीं गिर गये. पंकज को तुरंत निजी अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया है. पंकज सदर थाना के भगवानपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक लूटपाट के लिये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा.

पुलिस कर रही है जांच

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पंकज का बयान लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो शहर में बाइकर्स और लफंगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने कांटी और नेशनल हाइवे पर भी पुलिस वालों को सादे वेश में तैनात किया है ताकि बदमाश जल्द पकड़े जा सकें.

Next Article

Exit mobile version