स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान मोहन की पुण्यतिथि मनी

मुजफ्फरपुर: नवयुवक समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी स्व ज्ञान मोहन दास जी की 26 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ शिव दास पांडेय ने कहा कि नवयुवक समिति अपनी स्थापना की शताब्दी वर्ष पर तिरहुत सांस्कृतिक शोध संस्थान की स्थापना करेगी. जिसके द्वारा शोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 10:06 AM

मुजफ्फरपुर: नवयुवक समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी स्व ज्ञान मोहन दास जी की 26 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ शिव दास पांडेय ने कहा कि नवयुवक समिति अपनी स्थापना की शताब्दी वर्ष पर तिरहुत सांस्कृतिक शोध संस्थान की स्थापना करेगी.

जिसके द्वारा शोध कार्य करने वाले शोधार्थियों को ज्ञान मोहन दास चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थायी कोष से सहयोग प्रदान कराया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा निदेशक डॉ कुमार गणोश व लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय जायसवाल को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर डॉ शैल केजरीवाल, प. विष्णुकांत झा, रोटरीयन एचएल गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद सिंह, शारदा नंद झा, डॉ विश्वनाथ सिंह, संतोष शर्मा, राम तपन सिंह, गंगा सहनी, भरत राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version