सीआरपीएफ का पुत्र सड़क हादसे में घायल

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच- 57 स्थित भिखनपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ कर 20 वर्षीय मनीष खत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल मनीष को एसकेएमसीएच में भरती कराया. स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी मनीष की मां आशा रानी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 10:06 AM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच- 57 स्थित भिखनपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ कर 20 वर्षीय मनीष खत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल मनीष को एसकेएमसीएच में भरती कराया. स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जख्मी मनीष की मां आशा रानी ने बताया कि छोटे बेटा का स्कूल फी जमा कर घर आ रहा था. इसी बीच एक महिला को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से बचाने की कोशिश में खुद घायल हो गया.

घायल का पिता श्रीनगर में सीआरपीएफ में कार्यरत है. आशा रानी ने तत्काल सीआरपीएफ के अधिकारियों को मोबाइल से सूचना दी. इसके बाद अधिकारी ने आ कर घायल का हाल-चाल पूछा. इसके बाद सीआरपीएफ के एंबुलेंस से पटना भेजा गया. उधर, उक्त महिला भी घायल हो गयी. उसे भी एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version