रिटायर्ड इंजीनियर के घर से तीन लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर:ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली मुहल्ला में दिनदहाड़े रिटायर्ड इंजीनियर पलटन साह के घर का ताला काट 25 हजार नगद समेत तीन लाख की चोरी कर ली. चोरी दिन के तीन बजे के आसपास की गयी है. चोरों ने पहली और दूसरी मंजिल के चार घरों का ताला तोड़ कीमती सामान चोरी कर निकल […]
मुजफ्फरपुर:ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली मुहल्ला में दिनदहाड़े रिटायर्ड इंजीनियर पलटन साह के घर का ताला काट 25 हजार नगद समेत तीन लाख की चोरी कर ली. चोरी दिन के तीन बजे के आसपास की गयी है.
चोरों ने पहली और दूसरी मंजिल के चार घरों का ताला तोड़ कीमती सामान चोरी कर निकल गये और किसी को भनक तक नहीं लगी. पलटन साह ने ब्रह्मपुरा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पलटन साह ने बताया कि वह सुबह पांच बजे के करीब किसी निजी काम से बाहर चले गये थे. उनकी बेटी किरण कुमारी सुबह 5.30 बजे कोचिंग करने निकल गयी थी. इसके बाद उसकी बड़ी बेटी 10 बजे घर बंद कर वह भी कॉलेज चल गयी. इसी दौरान चोरों ने नीचे बरामदा का ताला काट अंदर प्रवेश किया. इसके बाद नीचे व ऊपर के फ्लैट के बंद घरों का ताला काट दी. उसके बाद घर के अंदर रखे आलमीरा और बक्से का ताला काट उसमें रखे 25 हजार नगद और गहने चोरी कर ली. श्री साह ने बताया कि चोरों ने गहने में दो सोने का चेन, एक सेट कान का झुमका, तीन सेट कान का टॉप्स और कीमती साड़ी और कपड़े चोरी कर ली.